29 जून को निर्वाचन व्यय की होगी फाइनल जांच: डीसी
खूंटी: उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभा कक्ष में एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इसमें अभ्यर्थी/मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के जिलाध्यक्ष, निर्वाचन व्यय लेखा कोषांग के पदाधिकारी एवं कर्मी, 11-खूंटी (अजजा) के सहायक लेखा व्यय प्रेक्षक, लेखादल उपस्थित हुए। मौके पर निर्वाचन व्यय से संबंधित प्रपत्र में व्यय का ब्योरा किस तरह से प्रविष्ट किया जाना है, इस संबंध में जानकारी दी गई।
मौके पर उपायुक्त द्वारा बताया गया कि 29 जून को निर्वाचन व्यय का फाइनल जांच की जाएगी। उन्होंने मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के जिलाध्यक्ष को निर्देशित किया कि निर्वाचन संबंधित खर्चों का वाउचर आदि का आरिजनल काॅपी 29 जून से पूर्व तक जमा कर दें। उन्होंने कहा की सभी संबंधित व्यय ब्योरा का मिलान कराना सुनिश्चित करेंगे।

