खूंटी में प्रेस क्लब भवन निर्माण को लेकर द जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने सीएम को सौंपा ज्ञापन
खूंटी: नक्सल प्रभावित क्षेत्र खूंटी जिला मुख्यालय में प्रेस क्लब भवन निर्माण की मांग को लेकर द जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने सीएम चंपाई सोरेन को ज्ञापन सौंपा है। द जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव दीपक कुमार घोष ने मुख्य मंत्री को दिए ज्ञापन में उल्लेख किया
कि खूंटी झारखण्ड का ऐतिहासिक शहर है। इस जिले में कुल छह प्रखंड है। खूंटी मुख्यालय सहित जिले में बहुत सारे पत्रकार हैं। इन पत्रकारों के लिए यहां कोई स्थाई भवन नहीं है।
खूंटी में स्थाई रुप से प्रेस क्लब भवन का निर्माण हो जाने से पत्रकारों को क्षेत्र की
खबरों का संकलन के साथ यहां समय-समय पर बैठक व विचार – विर्मश करने में सुविधा होगी।
खूंटी में सरकार द्वारा अब तक अनेकों भवनों का निर्माण कराया जा चुका है। वर्तमान में भी अनेकों नए सरकारी भवनों का निर्माण हो रहे हैं। उन्होंने मुख्य मंत्री से कहा कि खूंटी-चाईबासा रोड में ही प्रेस क्लब भवन का निर्माण कराया जाए। क्योंकि इस क्षेत्र में अभी भी बहुत सारे सरकारी भूखंड खाली पड़ा है। ऐसे ही भूखंड में से एक स्थान पर शीघ्र प्रेस क्लब भवन का
निर्माण करा दिया जाय। इससे जिले के पत्रकारों को काफी सुविधा होगी।
प्रेस क्लब भवन निर्माण कराने के उपरांत इस भवन की देखरेख व संचालन जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी खूंटी के अधीन होना चाहिए।