आजसू को मोदी मंत्रिमंडल में मिला ठेंगा : सुप्रियो भट्टाचार्य
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि केंद्र की पीएम मोदी मंत्रिमंडल में झारखंड को उचित सम्मान नहीं दिया गया है। वे सोमवार को प्रदेश जेएमएम कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में बोल रहे थे।उन्होंने कहा कि अन्नपूर्णा देवी को छोड़ एक भी यहां के भूमिपुत्रों को जगह नहीं दिया गया। झारखंड के माटी की पार्टी बोलने वाली आजसू को भी ठेंगा दिखाया गया। जबकि आजसू सीटों की मांग को लेकर बीजेपी के पीछे पीछे घुमती है।
श्री भट्टाचार्य ने कहा कि एक कैबिनेट मंत्री मिला जो संथाल की बेटी है। उसके लिए बधाई। लेकिन केंद्र सरकार को झारखंड से एक भी भूमिपुत्र नहीं मिला,जिसके पूर्वजों का यहां से जुड़ाव हो। यहां पर कई सीनियर एमपी हैं, पर सभी को दरकिनार कर दिया गया,सभी मूलवासी थे। वैसे व्यक्ति को राज्य मंत्री बना दिया जिन्होंने सदन में कभी भी बंद पड़े एचईसी के सवालों को नहीं उठाया।
केंद्र सरकार ने घुसपैठ को चरितार्थ कर दिखा दिया राज्य मंत्री का पद दे कर।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी कैबिनेट में झारखंड से राज्य मंत्री से पहला काम एचईसी का रिवाइवल,सरना धर्म कोड़ को लागू करने,पिछड़ों को 27 आरक्षण देने,जातीय जनगणना कराने,श्रम कानून में संशोधन सहित कई जनहित मुद्दों को सदन में उठाने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी कैबिनेट में झारखंड को उचित हिस्सेदारी नहीं मिलने से यहां पर बीजेपी कार्यकर्ता भी खुश नहीं हैं,सिंबोलिक सेलिब्रेशन करने का काम किया है। बीजेपी कार्यकर्ताओं की कमी थी।
श्री भट्टाचार्य ने कहा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी के 240 लोग जीत कर आए उसमे मात्र 115 लोग मूल बीजेपी के हैं। जबकि 125 लोग ऐसे हैं जो अन्य दल से बीजेपी में आए है। इसी लिए बीजेपी के लोग हतोत्साहित थे।
आज बीजेपी के नेता मजबूत होकर नायडू,नीतीश को मेरा नेता बोल रहे हैं। जबकि पहले सिर्फ मोदी मोदी बोला करते थे।
उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में सात जगह अभी और खाली है। सात जगह जो बचे हुए हैं उसमे कम से कम एक कैबिनेट मंत्री और एक स्वतंत्र प्रभार मंत्री झारखंड के भूमिपुत्रों को मिलना चाहिए।

