राजधानी पटना में पत्रकार पुत्र की पीट पीट कर नृशंस हत्या

अनूप कुमार सिंह
पटना। राजधानी पटना में पत्रकार अजीत कुमार के पुत्र हर्ष कुमार की नकाबपोश अपराधियों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी ।मामला सुलतानगंज थाना क्षेत्र के लॉ कॉलेज के पास का बताया जाता है। हर्ष के पिता अजीत कुमार हिंदी दैनिक भास्कर के वैशाली प्रखंड के रिपोर्टर बताए जाते हैं ।जबकि हर्ष पटना विश्वविद्यालय के बी एन कॉलेज का छात्र था।
पुलिस के अनुसार हर्ष कुमार आज लॉ कॉलेज में ला के फाइनल ईयर का परीक्षा देने गया था । वह परीक्षा देकर निकाला की लॉ कॉलेज के गेट पर 10 /15 अज्ञात नकाबपोश युवकों ने उसे घेर लिया।और लाठी डंडे व ईट पत्थर से मार कर उसे लहू लुहान कर दिया। तत्काल उसे पी एम सी एच ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत्य घोषित कर दिया। लॉ के छात्र की हत्या की खबर मिलते ही पटना पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई।कई थानों के पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई।
पटना के सिटी एसपी पूर्वी भी घटनास्थल पर पहुंचे और वारदात का जायजा लिया।पुलिस के अनुसार घटनास्थल पर कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा था।
पूछताछ के आधार पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। घटनास्थल पर डॉग स्क्वाड व एफएसएल की टीम ने कुछ साक्ष्य इकट्ठे किए हैं। सीटीएसपी पूर्वी के अनुसार हत्या के कारणों का प्रथम दृश्तया मामला कुछ दिन पूर्व में हुए आपसी विवाद बताया जाता है।
हर्ष के पिता पत्रकार अजीत कुमार ने बताया कि कल ही वह गांव से लोग का फाइनल परीक्षा देने के लिए पटना आया था ।आज परीक्षा देकर निकाला तो नकाबपोस अपराधियों ने उसे घेर लिया और उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी। हत्या के कारणों से अनभिज्ञता जाहिर करते हुए पत्रकार अजीत कुमार ने बताया कि हर्ष छात्र संघ का चुनाव लड़ना चाहता था। हालांकि उन्होंने इसके लिए उसे काफी रोका था ।बावजूद इसके वह अपने निर्णय पर काम था ।पुलिस ने हर्ष के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए एस आई टी का गठन किया है ।इसके लिए सुल्तानगंज ,बहादुरपुर थाने की पुलिस को लगाया गया है।
बिहार प्रेस मेंस यूनियन के अध्यक्ष अनमोल कुमार ,महासचिव राज किशोर सिंह ,भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष कुमार निशांत ,इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट के राष्ट्रीय कार्य समिति भोला प्रसाद ,अवधेश शर्मा इत्यादि ने पत्रकार पुत्र की हत्या पर शोक व्यक्त करते हुए इस वारदात की घोर निंदा की है । पुलिस महानिदेशक से हर्ष के हत्यारे को तत्काल गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल के तहत मुकदमा चलाने की अपील की है
बिहार प्रेस मेंस यूनियन ने प्रदेश के पत्रकारों से 28 मई को इस घटना के विरोध में काला दिवस मनाने का ऐलान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *