विरासत टैक्स लगाकर संपति छीनना चाहती है महागठबंधन :- चिराग पासवान

अनूप कुमार सिंह

पूर्वी चंपारण: लोकसभा चुनाव को लेकर पूर्वी चम्पारण लोकसभा के गायघाट में एनडीए गठबंधन के द्वारा विजय संकल्प सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें सुबे के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी व लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान ने एनडीए प्रत्याशी राधामोहन के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने जनता से राधा मोहन सिंह को जिताने की अपील की।कड़ी धूप में भी काफी संख्या में पहुंचे लोगों ने चिराग पासवान व सम्राट चौधरी का अभिवादन किया। चिराग पासवान ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि राधा मोहन सिंह से उनके व्यक्तिगत संबंध हैं।उन्होंने पूर्वी चंपारण को लेकर बेहतर काम किया है।इनकी जीत ही हमारे पिताजी रामविलास पासवान के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।साथ ही इंडी गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा इंडी गठबंधन जो लाठी पिलाने वाले लोग हैं। हम गरीबों से उन लोगों ने जमीन लिखवाया। उन लोगों ने हमेशा गरीबों को सताया है। अब आने वाले समय में विरासत टैक्स लगाकर हम सबकी जमीन में भी टैक्स लगाकर संपत्ति को भी छीनना चाहते हैं।लेकिन जब तक चिराग पासवान जिंदा है,ना तो आरक्षण खत्म होगा।और न ही संविधान को कोई खतरा होगा ।
वहीं डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी अपने 400 पार के लक्ष्य को पूरा करने का काम करेंगे। उन्होंने मुकेश सहनी का बिना नाम लिए जोरदार हमला बोला है।और कहा कि पर्स छाप वाले जो लोग हैं। उन्होंने पूरे बिहार में टिकट को बेचने का काम किया है। जिसको जनता भली-भांति समझ रही है। लालू प्रसाद यादव आरक्षण खत्म होने का झूठा भ्रम फैला रहे हैं। लेकिन उन्होंने एक भी व्यक्ति को आरक्षण का लाभ नहीं दिया है। हमारी सरकार ने यह एक कानून बनाया है। जिसके तहत दारू माफिया बालू माफिया और जमीन माफिया को जेल के सलाखों के अंदर भेजने का काम करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *