शिव भक्तों ने दहकते अंगारों मे चलकर पीठ पर कील ठोककर शिवशक्ति की भक्ति का दिया परिचय
रजरप्पा : रामगढ़ प्रखंड के कुंदरु कला पंचायत में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष में 14 मई को धूमधाम से मनाया गया इस मौके पर रात्रि में छउ नृत्य का भव्य आयोजन किया गया जिसमें पश्चिम बंगाल के पुरुलिया एवं खरसावां के टीम कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक गीत नृत्य प्रस्तुत किया रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बंगाल से आए कलाकारों द्वारा मुखौटा पहनकर गीत और नृत्य प्रस्तुत किये, रात भर हजारों महिला पुरुष दर्शन नृत्य का खूब लुप्त और आनंद उठाया, इस मौके पर बुधवार सुबह 24 घंटा निर्जला उपवास रखने के पश्चात शिव भक्तों ने शिव भक्ति की परीक्षा दी और देखते हुए अंगारों पर नंगे पांव चलकर कई दर्जनों भक्तों ने शिव शक्ति के भक्ति व आस्था का परिचय दिया जबकि लोहे का किल पीठ मे ठोककर झूलन झूले और महादेव भोलेनाथ का जयकारा लगे दर्जनों शिव भक्तों ने झूले का आनंद लिया! मेला का भाव आयोजन किया गया था जिसमें दर्जनों तरह के मनोरंजन के लिए झूला
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामगढ़ विधानसभा पूर्व विधायक ममता देवी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी बजरंग महतो शामिल हुए, अतिथियों के द्वारा रात्रि में छउ नृत्य मंच का फीता काटकर विधिवत रूप से उद्घाटन किया, तथा उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि हमारे पूर्वजों की देन है जिसे सैकड़ो साल से हम मनाते आ रहे हैं, मंडा पर्व झारखंड के आदिवासी मूलवासी मिलकर बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं और आस्था का परिचय देते हैं मंडा पर्व झारखंड के लोक संस्कृति का महान त्यौहार है जिसे हम भक्ति भाव से मनाते हैं एवं पूरे गांव पंचायत में सुख समृद्धि की कामना के लिए मां पार्वती व भोले शंकर आराधना करते है, हमारी पौराणिक कथा से जुड़ा यह त्यौहार है जिसे वर्तमान पीढ़ी को संभाल कर रखने की आवश्यकता है शिव भक्ति में बहुत अधिक शक्ति है और सच्चे मन से पूजा अर्चना और आराधना करने वाले भक्तों की मनोकामना निश्चित पूरी होती है इस मौके पर मंडप पूजा समिति के अध्यक्ष खेमन महतो सचिव निरंजन बेदिया कोषाध्यक्ष शैलेंद्र महतो संरक्षक हीरालाल महतो उप मुखिया मोहराय महतो, महेंद्र महतो, दिलीप महतो,कमलेश बेदिया, विनोद करमाली, गेंदालाल महतो, विजय केसरी,महेंद्र नायक, छोटेलाल महतो दिगंबर गुप्ता, रामू महतो, दिवाकर गुप्ता सहित दर्जनों सदस्यों का मंडा पर्व संपन्न कराने में योगदान रहा!