रांची नगर निगम का बजट पास, पार्षदों ने किया हंगामा
रांचीः रांची नगर निगम की बोर्ड बैठक में 2,707 करोड़ रुपए का बजट पास हो गया। लेकिन बैठक में शुरू होते ही पार्षदों ने हंगामा किया। बैठक में वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 2,707 करोड़ रुपए का बजट पेश किया गया. जिसे पार्षदों ने चर्चा के बाद पास कर दिया. स्टैंडिंग कमेटी ने पूर्व में हुई बैठक में इस बजट को स्वीकृत कर दिया था. अब बोर्ड से स्वीकृति मिलने के बाद सरकार को भेजा जाएगा.सरहूल, रामनवमी, रमजान को देखते हुए पार्षदों ने सफाई और पानी की मांग की. पार्षद अरुण कुमार झा,बिनोद कुमार सिंह ने कहा कि पर्व त्योहारों में साफ-सफाई बहुत ही जरुरी है.इसके साथ ही गर्मी को देखते हुए पेयजल की व्यवस्था जरुरी है. जिस पर अधिकारियों ने कहा कि इसकी तैयारी हो गई है. जल्द ही सभी जगहों पर सफाई दुरुस्त करते हुए पानी की व्यवस्था भी जाएगी. जिससे कि लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी.