सत्ता संघर्ष में हम आदिवासियों एवं मूलवासियों का मुद्दा गौण हो जाता : बसंत लोंगा
खूंटी: खूंटी लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी सह झामुमो के पूर्व विधायक बसंत कुमार लोंगा के चुनाव कार्यालय का उद्धाटन पिताय पाहन एवं प्रत्याशी द्वारा संयुक्त रूप से तोरपा रोड में किया गया। उद्धाटन कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों का आह्वान करते हुए प्रत्याशी बसंत कुमार लोंगा ने कहा कि राजनीतिक गठबंधन कभी भी जनता के हित के लिए नहीं होता है, सिर्फ सत्ता प्राप्ति के लिए किया जाता है और इस सत्ता संघर्ष में हम आदिवासियों एवं मूलवासियों का मुद्दा गौण हो जाता है। मैं झारखण्डी सवालों को बल देने को लेकर इस आम चुनाव में खड़ा हुआ हूँ। खूंटी लोकसभा क्षेत्र की जनता को तय करना है कि झारखण्डी सवाल निर्णायक होना चाहिए या सत्ता संघर्ष का हिस्सा बनना है। इस कार्यक्रम में झारखण्ड उलगुलान संघ के संयोजक अलेस्टेयर बोदरा, रतन सिंह मुंडा, मंगल देमता, नागई पाहन, मुण्डा उरांव, सुकरात होरो, आनन्दिनी होरो, हेलना बारला, ज्योति तिड़ू,मरियम तिड़ू, पुष्पा तिड़ू एवं ज्योति पूर्ती आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

