नवनियुक्त स्टेट को-ऑर्डिनेटर रंजीत राम एवं उषा पासवान को कांग्रेस भवन में किया गया सम्मानित
रांची : अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष राजेश लिलोटिया ने राज्यों में एससी /एसटी पर अत्याचार (दलित उत्पीड़न) की रोकथाम को लेकर स्टेट को-ऑर्डिनेटर की नियुक्ति की है। रंजीत राम एवं उषा पासवान को स्टेट को-ऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी अनुसूचित जाति विभाग के चेयरमैन केदार पासवान की अगुवाई में गुरूवार को कांग्रेस भवन, रांची में नवनियुक्त स्टेट को-ऑर्डिनेटर रंजीत राम एवं उषा पासवान को मनोनयन पत्र व बुके देकर सम्मानित की गई। इस अवसर पर संगठन प्रभारी रवीन्द्र सिंह, जोनल को-ऑर्डिनेटर रमा खलखो, सुलतान अहमद, प्रवक्ता सतीश पॉल मुंजनी, अजहर पप्पु, बेलस तिर्की मुख्य रूप से उपस्थित थे।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी अनुसूचित जाति विभाग के चेयरमैन केदार पासवान ने बताया कि इस विषय पर एक समीक्षा बैठक में, राहुल गांधी , कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और के. राजू, राष्ट्रीय समन्वयक, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक विभाग, एआईसीसी ने सलाह दी कि ईमानदार और प्रतिबद्ध दलित कार्यकर्ता, एक पुरुष और एक महिला, कांग्रेस पार्टी से संबंधित ‘‘समन्वयक- अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के खिलाफ अत्याचार की रोकथाम’’ के रूप में नामित किया जा सकता है। जिसमें समन्वयक को नियमित रूप से प्रशिक्षित किया जाना चाहिए ताकि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के खिलाफ अत्याचार की घटनाओं से निपटने में सहायता मिले सके।
श्री पासवान ने नवनियुक्त स्टेट को-ऑर्डिनेटर झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर पूरे राज्य में संगठन के कार्यक्रमों को करते हुए दलित उत्पीड़न मामले में मजबूती से कार्य करने का अनुरोध किया है।