मेगा रोड शो में पीएम मोदी पर हुई फूलों की वर्षा,मोदी,मोदी के लगे नारे
रांची: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार की शाम बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचे। वहां से पीएम बिरसा चौक पहुंचे और भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। वहां से पीएम मोदी का काफिला अरगोड़ा चौक,हरमू चौक,सहजानंद चौक,मुक्तिधाम मोड़ होते हुए किशोरगंज पहुंचा। वहीं पीएम मोदी भारत माता चौक से खुली जीप पर सवार हुए और वहां से रातु चौक तक मेगा रोड शो किया।
मेगा रोड शो में पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए लोग बेताब दिखे। बच्चे,महिला और पुरुष पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए घाटों इंतजार करते दिखे। वहीं मारवाड़ी भवन के पास पीएम मोदी के काफिला पर पुष्पों की वर्षों हुई। पीएम मोदी हाथ में कमल चुनाव लिए लोगों का अभिवादन कर रहे थे।
वहीं पीएम मोदी को देखने सड़क किनारे खड़े किशोरगंज के स्वेता,सावित्री,अनुराधा,मनोज,बिनोद ने कहा कि पीएम मोदी जनता के बीच में राज करते हैं। यही कारण है कि हम लोग ही नहीं आज तो पूरी रांची उनके दीदार में खड़े थे। लोगों ने कहा कि अगली बार भी देश में पीएम मोदी ही सत्ता में आएंगे। रांची लोकसभा क्षेत्र से कमल ही खिलेगा। वहीं प्रत्याशी के बारे में पूछने पर कहा कि हमलोग एनडीए प्रत्याशी को देखकर नहीं पीएम मोदी को वोट करते हैं।
वहीं राजनीतिक जानकारों की मानें तो पीएम मोदी का राजधानी में रोड शो होने से झारखंड की फिजा बदल गई है। एनडीए के पक्ष में हवा चलने लगेगी और सभी 14 सीटों पर एनडीए प्रत्याशी की जीत होगी।