13 मई को स्वयं मतदान करे और दूसरों को भी प्रेरित करें :सृष्टि दिप्रिय मिंज
खूंटी: अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस पर नगर पंचायत खूंटी अंतर्गत कार्यरत सभी सफाई कर्मियों का सम्मानित किया गया एवं लोकसभा आम निर्वाचन की स्वीप गतिविधियों के तहत मतदान जागरूकता हेतु सभी सफाई कर्मियों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।
शहरी क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर स्वीप कोषांग द्वारा लगातार जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।इसी क्रम में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी सृष्टि दिप्रिय मिंज ने श्रमिकों को मतदान के महत्व एवं लोकतंत्र के मजबूती को लेकर मतदान करने की महत्ता को बताया।
आगामी 13 मई को स्वयं मतदान करने एवं दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने को कहा।श्रमिकों को मतदान करने की प्रतिज्ञा दिलाई गई।
कार्यक्रम में लेखपाल राहुल कुमार गुप्ता , सभी सफाई सुपरवाइजर, कार्यालय कर्मी तथा सफाई कर्मी उपस्थित थे।

