पहले दिन 8 अभ्यर्थियों ने खरीदा नाम-निर्देशन पत्र, एक अभ्यर्थी ने दाखिल किया पर्चा
रांची: लोकसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान के लिए अधिसूचना जारी होते ही रांची संसदीय क्षेत्र से सोमवार कोे 08 अभ्यर्थियों द्वारा नाम-निर्देशन पत्र खरीदा
मनोरंजन भट्टाचार्य, निर्दलीय,संजय सेठ, भारतीय जनता पार्टी,मिंटू पासवान, एसयूसीआई (कम्यूनिस्ट),रामहरि गोप, एपीआई,धर्मेन्द्र तिवारी, भारतीय जनतंत्र मोर्चा, हरिनाथ साहू, लोकहित अधिकार पार्टी (झा),पंकज कुमार रवि, (पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक) और मनोज कुमार, निर्दलीय ने नामांकन पत्र खरीदा। वहीं एक अभ्यर्थी ने अपना नामांकन दाखिल किया। सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्यूनिस्ट) के अभ्यर्थी मिंटू पासवान ने समाहरणालय ब्लॉक-ए स्थित निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में नामांकन दाखिल किया।
आपको बतायें कि समाहरणालय ब्लॉक-ए स्थित कमरा संख्या-312 से नामांकन पत्र सुबह 10ः00 बजे से शाम 05ः00 बजे तक प्राप्त किया जा सकेगा। जबकि निर्वाची पदाधिकारी के कक्ष (ब्लॉक-ए स्थित कमरा संख्या-202) में रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष सुबह 11ः00 बजे से दोपहर 3ः00 तक नामांकन पत्र प्रस्तुत किए जा सकेंगे।