केजीबीवी कर्रा की छात्राओं ने रंगोली के माध्यम से दिया मतदाता जागरूकता सन्देश
खूंटी: प्रखंड विकास पदाधिकारी, कर्रा की उपस्थिति में सोमवार को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, कर्रा की छात्राओं के द्वारा जागरूकता रैली निकालकर एवं रंगोली प्रतियोगिता के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया। लोकतंत्र के इस महापर्व में हर एक मतदाता को उनके दायित्वों की दिशा दिखाने का लगातार प्रयास चल रहा है। लोकतंत्र में चुनाव का महत्व सर्वोपरि है , इसे लोकतान्त्रिक शासन व्यवस्था की रीढ़ कहा गया है।
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, कर्रा ने मतदाताओं को जागरूक करने के क्रम में बताया गया कि 18 वर्ष से ऊपर सभी अपना पंजीकरण कराएं और जागरूक मतदाता बनें। हम सभी को अपने स्तर से मतदाता जागरूकता के इस महाभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी है।
इसके साथ ही मतदाताओं को अपने मताधिकार की महत्ता से अवगत कराने हेतु अपनी सक्रिय भूमिका निभाते हुए रंगोली बनाकर इस चुनाव में एक भी मतदाता न छूटे का संदेश प्रेषित किया। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में बीएलओ द्वारा आकर्षक रूप में मतदाताओं का ध्यान अपनी ओर आकृष्ट करते हुए ‘‘13 मई को मतदान करेंगे” के जागरूकता सम्बन्धित नारे लगाएं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस महापर्व में सामने आएं ।