डॉ. भीम राव अम्बेडकर की जयंती पर क्विज का आयोजन
रांची: डॉ. भीम राव अम्बेडकर की जयंती पर रांची के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर अंग्रेजी विभाग ने ज्ञान-प्रतियोगिता का आयोजन किया। यह क्विज अंग्रेजी विभाग के द्वारा गूगल मीट प्लेटफार्म पर आयोजित किया गया था, जिसमें विभाग के 450 प्रतिभागियों में अंतिम दौर के लिए 25 प्रतिभागियों को चयनित किया गया।
क्विज मास्टर डॉ विनय भरत ने जीवन पर दिलचस्प प्रश्नों का संचालन किया . कुछ प्रश्न मसलन “डॉ अम्बेडकर की पांच सन्तानो का क्या नाम है?”
“डॉ अम्बेडकर की दूसरी पत्नी ने किस पुस्तक को लिखा है? जैसे प्रश्नों को उत्तर देने के लिए विद्यार्थी उत्साहित हुए।
उनके साथ मौजूद रहे शिक्षक दिव्या प्रिया, निशांत दुबे, शोधार्थी श्वेता गौरव, सौरभ मुखर्जी, और कर्मा कुमार ने भी अपने अनुभव साझा किए।
शिक्षिका दिव्या प्रिया ने कहा ,”डॉ अम्बेडकर के जीवन के पहलुओं को समझना एक पूरे जीवन को जी लेने के बराबर है। जीवन में संघर्ष की शक्ति मजबूत होती है। “
शिक्षक निशांत दुबे ने कहा, “यह क्विज अम्बेडकर जी के विचारों को संजीवनी देने का एक अच्छा माध्यम था। आगामी पीढ़ी के पास ज्ञान ही थाती नेगी।”
शोधार्थी सौरभ मुखर्जी ने कहा, ” अम्बेडकर आने वाले 200 वर्षो में और प्रभाशाली होंगे। वक्त के साथ उनकी आवाज़ मजबूत होती चली जायेगी। “
शोधार्थी कर्मा कुमार ने कहा कि ” अम्बेडकर जी के संघर्षों को पढ़ते हुए मुझे निजी जीवन में संघर्ष की शक्ति बढ़ी है। और ,सहनशीलता का निर्माण हुआ है। “
ऐसे व्यक्तव्यों ने इस quiz उत्सव को और भी उत्साहित बनाया।
इस उत्सव के माध्यम से, स्नातकोत्तर अंग्रेज़ी विभाग , डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय ने डॉ अम्बेडकर के जीवन और विचारों को समर्पित किया और उनकी महानता को साझा करने का प्रयास किया।
इस मौके पर छात्र तौफ़ीक़ अंसारी, अभिलाषा संघमित्रा, अभिषेक राज, अमरदीप प्रसाद, अमीषा इंदीवर, अमित महतो, अनामिका कुमारी, अंकिता गोस्वामी, अंशिका कुमारी, दिव्यानी कुमारी, हृदिका परमार, जैसमीन टोप्पो, करण कुमार, कविता यादव, मुस्कान कुमारी, निखिल नन्दा, पंकज कुमार, प्रेरणा पायल, रितांश , रिया घोष, शिवांगी शुक्ला, श्रेया खलखो, श्वेता को अधिक उत्तर देने के एवज में सर्टिफिकेट प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।

