सेल के दुर्गापुर स्टील प्लांट में नई विस्तारीकरण योजना
रांची: दुर्गापुर स्टील संयंत्र एक नयी विस्तारीकरण योजना जिसके अंतर्गत 34.2 लाख टन हॉट मेटल उत्पादित करने का लक्ष्य है। इसे परियोजना को मंजूरी मिलने के पश्चात 36 महीनों के अंदर पूरा किया जाएगा ।उक्त विस्तारीकरण के लिए व्यापक परियोजना व्यवहार्यता रिपोर्ट सेंटर फॉर इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, रांची द्वारा तैयार कर ली गई है।
आज एमटीआई, रांची में विस्तार योजना पर विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता श्री बी पी सिंह, निदेशक प्रभारी (डीएसपी और आईएसपी) ने की, जिन्होंने चर्चा के दौरान बहुमूल्य जानकारी और मार्गदर्शन दिया।
श्री ए.के. सिंह, निदेशक (तकनीकी, परियोजना एवं कच्चा माल) ऑनलाइन माध्यम से शामिल हुए। उन्होंने सीईटी द्वारा उठायी गयी चुनौतियों की सराहना की और साथ ही विस्तार योजना को समय पर पूरा करने के लिए और अधिक प्रयास करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
एसके वर्मा, ईडी सीईटी ने निदेशक प्रभारी (डीएसपी और आईएसपी) और उनकी टीम का स्वागत किया और संपूर्ण ब्राउनफील्ड विस्तार योजना के बारे में संक्षिप्त जानकारी के साथ प्रारंभिक टिप्पणी दी।
एस चक्रवर्ती, सीजीएम सीईटी ने विस्तृत नयी विस्तारीकरण योजना प्रस्तुत की।बैठक में ईडी (प्रोजेक्ट्स) श्री पी मुरुगेसन, डीएसपी के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम और सीईटी के संबंधित अधिकारियों ने भी भाग लिया।