विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनरों को दिया गया प्रशिक्षण
खूंटी: लोक सभा चुनाव को लेकर गठित प्रशिक्षण कोषांग द्वारा विधान सभा स्तरीय मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान मास्टर ट्रेनरों के निपुणता की परख ली गई। साथ ही मतदानकर्मियों द्वारा मतदान से पूर्व, मतदान के दिन और मतदान समाप्ति के बाद समस्त कार्य निष्पादन की प्रक्रियाओं से अवगत कराया गया। मास्टर ट्रेनरों को निर्वाचन संबंधित कार्य पद्धति से अवगत कराया गया।
कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षण कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक, आईटीडीए आलोक शिकारी कच्छप ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में विधान सभा स्तरीय मास्टर ट्रेनरों की भूमिका अहम होती है। सभी अपने प्रषिक्षण कार्य में पारंगत होकर अन्य मतदान कर्मियों को कार्य निष्पादन में निपुण बनाएं। उन्होंने कहा कि लोक सभा निर्वाचन 2024 के कार्यों को सफलता के साथ निष्पादित करने हेतु सभी पोलिंग पार्टी को पूर्ण प्रशिक्षित करने का दायित्व मास्टर ट्रेनरों का है।
कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षण कोषांग के प्रभारी वरीय पदाधिकारी सह जिला भू-अर्जन पदाधिकारी मो परवेज द्वारा प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनरों को सीयू, बीयू एवं वीवीपैट के संयोजन एवं कार्यप्रणाली की जानकारी दी गई। उन्होंने मतदान के दिन उपयोग किये जाने वाले विभिन्न प्रपत्रों के संधारण, पैकेटिंग आदि के संबंध में विस्तार से बताया। मास्टर ट्रेनरों को निर्वाचन कार्य के तमाम कार्य पद्धति से अवगत कराया गया। डिस्पैच सेंटर से लेकर मतदान समाप्ति के बाद कलेक्शन सेंटर तक पोलिंग पार्टी द्वारा सभी कार्यों के निष्पादन के तरीका से अवगत कराया गया। उन्होंने मास्टर ट्रेनरों को स्वतंत्र, स्वच्छ और शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के कार्य संबंधित विविध बिंदुओं की बारीकियों को विस्तार से बताया।
एएलएमटी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी, तोरपा श्री कुमुद कुमार झा द्वारा रोचक एवं सरल तरीके से मास्टर ट्रेनरों को डिस्पैच सेंटर से लेकर मतदान आरंभ करने की प्रक्रिया और वोटिंग समाप्ति के बाद कलेक्शन सेंटर तक पोलिंग पार्टी द्वारा कार्य निष्पादन के संबंध में बिंदुवार विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता के दायरा में रहकर सभी को अपने कार्यों का निष्पादन करना होगा। उन्होंने विविध प्रपत्रों को भरने, पैकेटिंग करने की तरीका की चर्चा करते हुए चैलेंज वोट, टेंडर वोट, टेस्ट वोट एवं प्राॅक्सी वोट के संबंध विस्तार से बताया। मतदान के दिन बुथ पर प्रतिनियुक्त पीठासीन पदाधिकारी के कर्तव्य व प्रदत षक्तियों की चर्चा करते हुए कहा कि निष्पक्ष, स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन कार्य संपन्न कराने में उनकी भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होती है।
ईवीएम कोषांग की शोभा रानी द्वारा पीपीटी के माध्यम से सीयू,बीयू और वीवीपैट के संयोजन एवं कार्य प्रणाली के विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही डिस्पैच सेंटर से बुथ के लिए प्रस्थान करने से पूर्व मतदानकर्मियों के कार्य एवं दायित्व की जानकारी दी गई।