ईडी ने पीएमएलए कोर्ट में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की
रांची: जमीन घोटाला मामले में बिरसा मुंडा जेल में बंद पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ ईडी ने शनिवार को पीएमएलए कोर्ट में चार्जशीट दाखिल किया है। ईडी की टीम एक टीन के बड़े से बक्से में दस्तावेज लेकर कोर्ट पहुंची। चार्जशीट दाखिल होने के बाद अब कोर्ट में आगे की सुनवाई होगी। पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को बीते 31 जनवरी को ईडी ने गिरफ्तार किया था। नियम के मुताबिक गिरफ्तारी के 60 रोज के भीतर ईडी की टीम ने चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी। पूर्व सीएम हेमंत सोरेन पर राजधानी रांची के बड़गाईं अंचल में साढ़े आठ एकड़ जमीन पर अवैध तरीके से दाखिल-खारिज कराने का इल्जाम है। गुजरे 2 महिने से हेमंत सोरेन जेल में बंद हैं।

