वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम’ के दिए गए संदेश
खूंटी : स्वीप के तहत जिला अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। ‘वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम’ की थीम से अवगत कराते हुए सभी को मताधिकार का प्रयोग करने को लेकर जागरूक किया गया।जिले के शहरी क्षेत्र के हाट बाजारों में जागरूकता अभियान के दौरान मतदाताओं को जागरूक किया गया। साथ ही एग्रामिन क्षेत्रों में सखी मंडल की दीदियों द्वारा रंगोली बनाकर मतदान प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, ताकि जिला अंतर्गत लोकतंत्र के महापर्व में सभी मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित हो तथा सशक्त लोकतंत्र के उद्देश्यों की पूर्ति हो।
रगोली बनाकर दिए मतदाता जागरूकता संदेश, ली गई मतदाता प्रतिज्ञा
“हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।”