चुनाव में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान
लातेहार: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देशानुसार स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर जिले में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है।*
लोक सभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने को लेकर जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान शहर से लेकर गांव तक में चल रहा है। कार्यक्रम के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है और मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज जिला खेल पदाधिकारी, लातेहार द्वारा संचालित डे बोर्डिंग बालक बालिका वॉलीबॉल सेंटर के खिलाड़ियों ने मतदान के लिए अपील किया।
लातेहार जिला मुख्यालय स्थित बालक बालिका डे बोर्डिंग वॉलीबॉल के केंद्र के खिलाड़ियों ने विभिन्न स्लोगन लिखकर लोगों से आसान लोकसभा चुनाव में बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आहृवाहन किया। साथ ही खिलाड़ियों ने वैसे मतदाताओं जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है उन सभी को अपने बीएलओ या नजदीकी मतदान केंद्र में जाकर अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने का भी आग्रह किया। खिलाड़ियों ने एक सुर में लोकसभा चुनाव में लातेहार के सभी मतदाता बढ़-चढ़कर हिस्सा ले और हमारे भविष्य को सुरक्षित करेने की आह्वान किया।
इस अवसर पर प्रशिक्षक प्रवीण मिश्रा समेत सभी खिलाड़ी उपस्थित थे।