बच्ची का लाश की जांच करने गया खोजी कुत्ते की मौत
पाकुड़. पाकुड़ में मंगलवार की सुबह एक बच्ची की लाश मिली थी, जिसकी जांच के लिए पुलिस की टीम खोजी कुत्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंची थी. इस दौरान खोजी कुत्ता पुलिस टीम के साथ जांच कर रहा था लेकिन इसी दौरान उसकी तबीयत बिगड़ गयी, जिससे उसकी मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार घटनास्थल की दूरी काफी अधिक होने पर खोजी कुत्ते को काफी पैदल देर तक पैदल चलना पड़ा पड़ा जिस कारण कुत्ते ने काफी देर तक आराम करने के बाद जांच शुरू की. जांच में कोई ठोस सबूत नहीं मिलने पर ट्रेनर खोजी कुत्ते को फिर से पैदल लेकर चल पड़ा. इसी दौरान डॉग का तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उसे नजदीकी पशु चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने स्क्वायर डॉग को मृत घोषित कर दिया.बताया जाता है कि संथाल परगना के दुमका में एक ही खोजी डॉग था, जिसे पाकुड़ मामले की जांच के लिए मंगवाया गया था. यह कुत्ता दरोगा रैंक का बताया जा रहा है. वहीं उसके निधन से पुलिस परिवार में शोक की लहर है. बता दें, पाकुड़ के हिरणपुर प्रखंड के रामपुर बहियार के खेत से करीब सात साल की बच्ची का शव बरामद किया गया था. वहीं 26 मार्च को भी इसी बहियार के खेत से एक महिला का शव बरामद किया गया था. स्थानीय लोगों द्वारा कहा जा रहा है कि बच्ची का शव उसी महिला की बेटी का है. हालांकि अभी तक इस मामले में पहचान साफ नहीं हो पायी है. बच्ची का शव बरामद होने के बाद यह मामला और उलझ गया है. इसी घटना को लेकर संथाल परगना के दुमका से स्क्वायर डॉग मंगाया गया था.