आरा रेलवे स्टेशन पर पीडब्ल्यूआई के खिलाफ रेल कर्मियों ने किया जोरदार प्रदर्शन
अनूप कुमार सिंह
भोजपुर(आरा)ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन बक्सर शाखा के द्वारा शुक्रवार को आरा जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक पर यूनियन से जुड़े कर्मचारियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। आरा रेलवे स्टेशन पर कार्यरत पीडब्ल्यूआई प्रमोद कुमार के तानाशाही रवैया से नाराज कर्मचारियों ने रेलवे स्टेशन पर जोरदार प्रदर्शन किया।इस दौरान उन लोगों ने प्रमोद कुमार पर रेलवे कर्मचारियों को मानसिक रूप से परेशान करने व प्रताड़ित करने का गंभीर आरोप लगाया।साथ ही उन लोगों ने पीडब्ल्यूआई के तबादले के बाद भी यहां डेढ़ वर्षो से जमे रहने के खिलाफ संघर्ष का ऐलान किया।प्रदर्शन के दौरान कर्मियों ने कहा कि जिस तरह से प्रमोद कुमार लगातार रेल कर्मियों को टारगेट कर निशाना बना रहे हैं।वहीं अपने चहेते कर्मियों का एक अलग गैंग बनाकर, अलग तरीके से समानांतर सरकार चला रहे हैं। वह बर्दाश्त के काबिल नहीं है।अगर आने वाले दिनों में रेल प्रबंधक इनके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं करता है तो रेलकर्मी कुछ भी करने को तैयार हैं। ईस्ट सेंट्रल कर्मचारी रेल यूनियन के बक्सर शाखा मंत्री नीरज कुमार सिंह ने बताया कि पीडब्ल्यूआई के मनमानी से रेल कर्मी काफी तनाव में काम करने को मजबूर हैं।वहीं इन लोगों की 6 सूत्री मांग शामिल है।जिसमें मुख्य रूप से ट्रैकमैन को 16 किलोमीटर पर टीए का भुगतान किया जा रहा है। जबकि 8 किलोमीटर पर इनका भुगतान करने का नियम है। बिना किसी कारण और दोष के यूनिट नंबर 1 के ट्रैकमैन का तबादला आरा से अन्यत्र स्टेशन कर दिया गया। आरा के पीडब्ल्यूआई प्रमोद कुमार का तबादला 3.10.2022 को ही आरा से कर दिया गया है।लेकिन अभी तक इनको विरमित नहीं किया गया है। वहीं जूनियर ट्रैकमैन के रहते की मैन से काम जबरदस्ती कराया जा रहा है। यह गलत है। यूनिट नंबर 1 से 8 तक वैकेंसी को रखकर एक अलग से यूनिट बनाया गया है। जो कि नियम के विरुद्ध है वही ट्रैकमैन साथियों के बीच खौफ को पैदा करके उनसे काम लेना और बेवजह उनका हाजिरी काटना इनकी नियति बन गई है। इसको लेकर उन लोगों ने आज यह प्रदर्शन किया गया है। आने वाले दिनों में अगर इस पर कोई कार्रवाई नहीं होती है तो, कर्मचारी यूनियन कोई भी निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र होगा।इस मौके पर उपस्थित लोगों में रेल कर्मचारी यूनियन के नेता मनोज कुमार पांडेय, नीरज कुमार सिंह, अशोक कुमार, आर के सिंह ,अजय कुमार ,राजेश कुमार सिंह, एसबी राय त्रिपाठी , समशान अख्तर, मंजी यादव, एसके दुबे, मनोज मिश्रा के अलावे दर्जनों की संख्या में कर्मचारी शामिल थे।