डीसी ने गांधी इंटर कॉलेज, बनवारी साहू कॉलेज का औचक निरीक्षण किया
लातेहार : उपायुक्त गरिमा सिंह ने शुक्रवार को लातेहार स्थित गांधी इंटर कॉलेज, बनवारी साहू कॉलेज का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने छात्र–छात्राओं को मिलने वाली सुविधाओ एवं विद्यालय प्रबंधन की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली।
इस दौरान उन्होंने कॉलेज का भ्रमण करते हुए परिसर में स्वच्छता, आवास, भोजन, विद्युत, जल आदि का जायजा लिया। इस बीच उपायुक्त ने कॉलेज में अध्ययनरत छात्र–छात्राओं से अध्ययन, छात्रवृत्ति, भोजन व आवासी व्यवस्थाओं की जानकारी से अवगत हुईं। उपायुक्त द्वारा कॉलेज परिसर को हमेशा साफ सुथरा रखने का निर्देश दिया गया।
मौके पर उप विकास आयुक्त श्री सुरजीत कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी समेत अन्य उपस्थित थे।

