मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने संभाला पेयजल एवम स्वच्छता विभाग,अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
रांची: पेयजल एवम स्वच्छता और उत्पाद विभाग का दायित्व सोमवार को मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने संभाल लिया है। विभागीय सचिव मनीष रंजन सहित अन्य अधिकारियों ने मंत्री को बुके देकर स्वागत किया। पदभार संभालने के बाद मंत्री ने कहा कि पेयजल के क्षेत्र राज्य में अभी बहुत कुछ करना है। इसमें कई प्रोजेक्ट तो पूरे हो चुका है।
उन्होंने कहा कि जनादेश 2024तक मिली था।लेकिन बीच में उसे रोकने की कोशिया की गई। हेमंत सोरेन को बेबुनियाद आरोप लगाकर उन्हें जेल में डालने का काम किया गया। विपक्ष की मंशा पिछले दरवाजे से सत्ता हथियाने की थी,उसे हम लोगों ने फेल कर दिया। सत्तापक्ष के सभी विधायक एकसाथ खड़े रहे और हमलोगों ने झारखंड आंदोलनकारी नेता के रूप में चंपाई अरेन को चुना। उनके नेतृत्व में हम लोगों ने सरकार बनाने का दावा दिया। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन ने जो विकास की लकीर खींचने का काम किया है उसे हमलोग आगे बढ़ाने का काम करेंगे।
वहीं मंत्रिमंडल में नाराजगी की बातों को सिर से खारिज करते हुए कह कि कोई नाराजगी नहीं है। सभी से बातचीत हो गई है। जिनका जो भी समस्या है उसे सुलझा लिया गया है। एक दो दिन के अंदर सब कुछ ठीक हो जायेगा।
मंत्री ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि अलग्मी लोकसभा चुनाव में भाजपा का 400 पार का नारा सिर्फ नारा ही रह जायेगा। झारखंड सहित पूरे देश से इंडिया गठबंधन मजबूती से जीत दर्ज करेगी और केंद्र में सरकार बनाएगी।

