सघन मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन
पटना।नेहरू युवा केन्द्र,पटना युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय,भारत सरकार के तत्वाधान में प्रखण्ड प्रशासन बिहटा के द्वारा सघन मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन प्रखण्ड सभागार बिहटा में किया गया कार्यक्रम में नीरज कुमार( प्रधानाध्यापक,उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रखण्ड कॉलोनी बिहटा) निकुंज कुमार, कचहरी सचिव, लवकुश कुमार, कुमार गौरव, गणेश कुमार, बब्लु कुमार राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक एवं प्रखण्ड कर्मी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए नीरज कुमार ने कहा की मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से चुनावी साक्षरता बढ़ाने हेतु निर्वाचन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया जिससे युवा अपने परिवार, आस-पास क्षेत्रों एवं समाज के अन्य लोगों को वोटर बनने हेतु तथा चुनाव में मतदान करने के लिए जागरुक करते हुए लोकतंत्र का महत्व समझा सकें। निकुंज कुमार
निर्वाचन प्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि वोटर लिस्ट में सभी 18 वर्ष या उससे अधिक वोटरों का पंजीकरण सुनिश्चत किए जाने और मतदान के प्रति मतदाताओं खासतौर पर दिव्यांग, युवा व महिलाओं को जागरूक करने के बारे में चर्चा किया। 18 वर्ष उम्र पूरा करने वालों को प्रेरित कर उनसे फार्म 6 भरवाने के साथ अपने गांव व शहर के लोगों को मतदाता बनने के लिये प्रेरित करे।एन.वी.एस.पी., वोटर पोर्टल व वोटर हेल्पलाइन ऐप के बारे में बताया कि इस ऐप पर निर्वाचन से सम्बंधित सभी जानकारियां उपलब्ध हैं, तथा इस ऐप के माध्यम से वोटर बनने हेतु आनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। कार्यक्रम में बिहटा प्रखण्ड के युवाओं ने बढ़चढ़कर भाग लिया

