ममता बनर्जी की सरकार में बहू बेटियां मानसिक, शारीरिक उत्पीड़न का शिकार: आरती सिंह

रांची: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के शासनकाल में बंगाल की बहू, बेटियों के साथ शारीरिक एवं मानसिक उत्पीड़न चरण सीमा पर पहुंच गई है इसके विरोध में आज झारखण्ड प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती आरती सिंह की अध्यक्षता में विरोध प्रदर्शन किया गया।
पश्चिम बंगाल के संदेशखाली क्षेत्र के टीएमसी के जनप्रतिनिधि शेख शाहजहां ने वहां की मासूम बहू बेटियों को उन्हें लाभार्थी के रूप में लाभ देने के लोभ में बहला फुसलाकर उसे अपने ठिकानों पर ले जाते हैं और उसे कुछ दिन रखकर फिर उनका शारीरिक, मानसिक शोषण कर घर भेज देते हैं। ऐसा कितने दिनों से चल रहा है लेकिन ममता बनर्जी की सरकार मुखदर्शक बन कर बैठी हुई है और शेख शाहजहां को बचाने की कोशिश कर रही है।
दोषियों को सजा देने के लिए भाजपा महिला मोर्चा अपराधियों को सजा देने की मांग करती है और ऐसे आपराधिक छवि वाले जन प्रत्याशी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की। बंगाल की ममता बनर्जी सरकार महिला विरोधी सरकार है जहां महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को देखते हुए भी कोई पहल नहीं कर रही है बंगाल में लोकतंत्र पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है।

विरोध प्रर्दशन मे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती आरती राणा जी,सीमा शर्मा जी, गंगोत्री कुजूर जी, प्रदेश महामंत्री डॉक्टर सीमा सिंह जी, मंजू लता दुबे जी, उपाध्यक्ष रेणुका मुर्मू जी, सरिता पांडे जी,रूपा सिंह जी, मंत्री रेणु तिर्की जी, रीता शर्मा जी,मीडिया प्रभारी नीलम चौधरी जी, सोशल मीडिया प्रभारी रंजीत सिंह, कोषाध्यक्ष रमा सिन्हा जी ,प्रवक्ता सुचित सिंह, कार्यालय मंत्री बबीता वर्मा, रेखा महतो, प्रमंडलीय पदाधिकारी अर्चना सिंह, रितु रानी सिंह, कार्य समिति सदस्य अमिता भाटिया, लक्ष्मी कुमारी, रागिनी सिंह, निशी जयसवाल, पूनम आनंद, काजल प्रधान रीता छेत्री कुमुद झा, सभी जिलों के जिला अध्यक्ष, महामंत्री, जिला परिषद के सदस्य उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *