बाल मजदूरी और नशा मुक्ति अभियान को गांव-गांव चलाने की जरूरत: अरुण कुमार साबू
मुरहू: प्रखण्ड सभागार में कैलाश सत्यर्थी चाइल्ड फाउंडेशन के द्वारा प्रखण्ड मुरहू में बाल विवाह मुक्त कार्यक्रम सप्ताह मनाया गया।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रखंड उप प्रमुख अरुण कुमार साबू ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मौके पर उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को अपने गांव में इस अभियान को चलाने के पहले अपने घर को नशा मुक्त करें। अपने गाँव मे बाल श्रम मजदूरी को दूर करे।आने गांव के परिवार में मुखिया प्रधान परिवार की मान्यता को बढ़ावा दे । गाव में उपस्थित ग्राम प्रधान से अपनी जिम्मेवारी गांव की जनता के लिए पूर्ण रूप से निभा कर गांव को नशा मुक्त करने की घोषणा करे। साथ ही महिलाओ से उप प्रमुख ने कहा गांव में दारू बनाने वाली महिलाएं होती है अगर वो दारू नहीं बनाए तो पियेगा कौन। इससे नशा मुक्ति अभियान को बल मिलेगा। उप प्रमुख ने कहा सरकार की योजना को गांव में लागू करवाने में मुखिया , वार्ड , सहित जनप्रतिनिधियों की भूमिका है। साथ ही आप सभी आए हुए अभिभावक को मैं मुख्य रूप से कहता हूं आप एक घर को ठीक कर और उस घर के आसपास के घरों को ठीक करने का आग्रह किया।
कार्यक्रम में मुरह अनग्नबाड़ी की सीडीपीओ स्नेलता कुजुर, पदाखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी श्रीमति शांति धान ,पंचायत समिति सदस्य रौशनी काण्डीर, के साथ कई मुखिया ,ग्राम प्रधान सहायिका , सेविका सहित अन्य दीदी उपस्थित थे।
धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम के प्रभारी दिनेश कुमार ने किया।