पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु सभी प्रकार के सम्भव प्रयास किये जाय: डीसी
खूंटी:उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में पर्यटन स्थलों के विकास से संबंधित बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान चर्चा के क्रम में ए, बी, सी, डी यथा अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय, राज्य एवं स्थानीय स्तर के पर्यटन स्थलों की श्रेणियों के आधार पर विचार-विमर्श किया गया। इसमें उपायुक्त ने विशेषकर सी एवं डी की श्रेणियों को लेकर चर्चा की।
उपायुक्त ने आरईओ के संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया कि पर्यटन के विकास को लेकर उचित कार्य योजना तैयार किया जाय।
साथ ही किए जा रहे कार्यों का पूर्ण आकलन करते हुए स्थलों को विकसित करने पर विशेष रूप से कार्य किए जाने है। इसके अतिरिक्त पेरवाघाघ, रीमिक्स फॉल, पांडा पुडिंग, लतरातु एवं उलुंग की आवश्यक व्यवस्था हेतु अग्रतर कार्य करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए गए।
मौके पर उपायुक्त द्वारा बताया गया कि खूंटी जिले में पर्यटन की अधिक संभावनाएं हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पेरवाघाग, रीमिक्स फॉल, पंचघाघ, दसम फॉल, लटरजंग, पेलोल डैम आदि पर्यटन स्थलों को भी विकसित किया जा रहा है।
इसी कड़ी में उपायुक्त द्वारा पर्यटन स्थलों के प्रबंधन के संबंध में भी चर्चा की गई।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास है पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु सभी प्रकार के सम्भव प्रयास किये जाय, जिसका सीधा लाभ क्षेत्र के विकास व क्षेत्रीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करेगा।