गिरगिट भी शरमा जायगा पलटू राम के रंग बदलने से : राजद

रांची: झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के मुख्य प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि गिरगिट भी शरमा जाय इस पलटू राम नीतीश के बदलते रंग से।जेडीयू का चाल चरित्र हुआ उजागर आर एस एस के गोद में जा बैठे । भाजपा जैसे अवसरवादी पार्टी इस दुनिया में कहीं नहीं है सत्ता के लालच में भाजपा कुछ भी करने से बाज नहीं आएगी भाजपा के चल चरित्र से शर्म भी शरमा जायेगा ,कल तक जंगल राज की राग अलापने वाले आज नीतीश जी के पलटी मारने से नीतीश भी पाक और पवित्र हो गए भाजपा की कोई नैतिकता नहीं बची, भाजपा अंग्रेजों वाली नीति अपनाई है फूट डालो और राज करो।
पलटू राम को तो पूरी दुनिया जान चुकी है कि पलटू राम पद पाने के लिए कुछ भी कर सकते है।माननीय नेता आदरणीय लालू प्रसाद यादव और युवा नेता माननीय तेजस्वी प्रसाद यादव जी की लोकप्रियता से नीतीश को सायेद डर सता रही थी कि कहीं माननीय तेजस्वी जी मुख्यमंत्री की कुर्सी पर ने बैठ जाए इसलिए चोर चोर मौसेरे भाई की पुन: दोस्ती हो गई। तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनने से कोई रोक नहीं सकता बिहार की जनता का जो स्नेह और प्यार उन्हें मिला है। वही जनता मालिक उन्हें मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठाएगा।
यह बिहार और झारखंड ही नहीं पूरी दुनिया पलटू राम और भाजपा के चाल चरित्र से अवगत है ,जनता है सब जानती है आने वाले 2024 के चुनाव में जनता मालिक जबाब देने को तैयार बैठी है जनता इन पलटी मारो को सबक सिखाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *