स्पर्श कुष्ट जागरूकता अभियान-2024 के सफल क्रियान्वयन हेतु बैठक हुई
लातेहार: उपायुक्त लातेहार हिमांशु मोहन की अध्यक्षता में स्पर्श -कुष्ट जागरूकता अभियान -2024 के सफल क्रियान्वयन हेतु बैठक हुई l बैठक में उपायुक्त लातेहार ने सिविल सर्जन से स्पर्श कुष्ट जागरूकता अभियान की रुपरेखा के बारे जानकारी लिया l सिविल सर्जन ने बताया कि महात्मा गाँधीजी की पुण्यतिथि 30 जनवरी से 13 फरवरी 2024 तक स्पर्श कुष्ट जागरूकता अभियान के तहत लोगों को कुष्ट के लक्षण एवं ईलाज के बारे में जानकारी दिया जाएगा l उन्होंने बताया इस वर्ष कुष्ट जागरूकता अभियान का थीम “Ending stigma embracing dignity” रखा गया है l उन्होंने बताया कुष्ट रोग छूने से नहीं फैलता है l एमडीटी दवा के सेवन से कुष्ट रोग का ईलाज संभव है l उन्होंने बताया कुष्ट रोग के निम्नलिखित लक्षण हैं l
- त्वचा में बदरंग दाग जिसमें पूर्णतः सुन्नपन या हल्का सुन्नपन्न हो सकता है l
- चेहरा चमकदार या तेलिया दिखाई दे l
- त्वचा में गठान दिखाई दे
- कान के किनारे मोटापन एवं गठान/ चेहरे में गठान
- आँख का फलक बंद करने में कठिनाई हो या आँख से पानी आये
- भौं का झड़ जाना
- नाक का दब जाना
- कोहनी या घुटना में दर्द या झुनझूनी
- ठंडा या गर्म महसूस नहीं होना
- हथेली में सून्नपन
- किसी चीज को उठाने या पकड़ने में कठिनाई होना
- कमीज का बटन लगाने में कठिनाई
- हाथ की उंगलियों या पैर के अंगूठे में झुनझूनी
- हाथ/पाँव में झुनझूनी
- हाथ/पाँव में दर्दरहित घाव होना या जलने का एहसास होना
- हाथ/पाँव की उँगलियों का मुड़ जाना
- चलते समय चप्पल का अपने आप निकल जाना
- पंजा को ऊपर नहीं उठा पाना /कलाई का झूल जाना
उन्होंने कहा इनमें से कोई एक या अधिक लक्षण हो तो उसे छुपाये नहीं अविलम्ब नजदीकी अस्पताल में जाँच के लिए जायें l
स्पर्श कुष्ट जागरूकता अभियान के तहत पंचायत स्तर पर ग्राम सभा में मुखिया के द्वारा, आंगनबाड़ी में आंगनबाड़ी सेविका के द्वारा तथा विद्यालय स्तर पर शिक्षकों के द्वारा कुष्ट रोग से सम्बंधित सन्देश पढ़ कर कुष्ट रोग के प्रति जागरूक किया जाएगा तथा कुष्ट निवारण हेतु अपना योगदान देने की प्रतिज्ञा दिलायी जाएगी l इसके अलावा पोस्टर बैनर, समाचार पत्र, सोशल मीडिया इत्यादि के द्वारा भी लोगों को कुष्ट रोग के प्रति जागरूक किया जाएगा l
बैठक में सिविल सर्जन डॉ अवधेश सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक कविता खलखो, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कंडुलना, जिला कुष्ट निवारण पदाधिकारी डॉ शोभना टोप्पो, लेप्रोसी कंसल्टेंट डॉ राजेश कुमार एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मी उपस्थित थे l