सरायकेला- खरसांवा में एक जनवरी को शहीद किसान मेला,राज्यपाल करेंगे उद्घाटन
सरायकेला: सरायकेला खरसांवा के गोंडपुर मैदान में एक जनवरी को शहीद किसान मेला का आयोजन किया जायेगा। किसान मेला का उद्घाटन राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा संयुक्त रूप से उद्घाटन करेंगे।
राज्य स्तरीय किसान मेला में राज्य के सभी जिले के कृषि विभाग के द्वारा स्टॉल लगाया जाएगा। साथ ही उत्कृष्ट किसानों को सम्मानित भी किया जाएगा। किसानों को मोटे अनाज उत्पादन के प्रति प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। किसान मेला परिसर में एक सौ से अधिक स्टॉल लगाए जायेंगे। इस कृषि मेला को वृहत और कारगर बनाने के लिए केंद्रीय कृषि मंत्रालय का पूरा तंत्र लगा हुआ है। वहीं जिला कृषि पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि इस राज्य स्तरीय किसान मेला में 150 स्टॉल लगाए जायेंगे। उन्होंने बताया कि किसान मेला में उन्नत और वैज्ञानिक ढंग से खेती के गुर किसानों को बताया जायेगा। साथ की ड्रोन के माध्यम से फसल में कीटनाशक दवाओं का कैसे छिड़काव किया जाएगा,इसके बारे में दिखाया जायेगा। यह किसान मेला अबतक का सबसे बड़ा किसान मेला होगा।