सभी प्रखंडों के पंचायत स्तर एवं नगर पंचायत वार्ड में लगाए गए शिविर
खूंटी: जिले के विभिन्न पंचायत एवं नगर पंचायत के वार्ड में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाए गए। साथ ही संबंधित वरीय पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा प्राप्त आवेदनों के आलोक में संबंधित अधिकारियों निर्देशित किया कि आवेदकों की समस्याओं एवं शिकायतों का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार के तहत आयोजित षिविर में विभिन्न विभागों द्वारा सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, सर्वजन पेंशन योजना, फूलो झानो आशीर्वाद, मरेगा, अबुआ आवास योजना, आधार कार्ड सुधार एवं पंजीयन आदि योजनाओं से संबंधित लगाये गयो थे। उक्त स्टाॅलों पर ग्रामीणों की समस्याओं एवं योजनाओं से लाभ प्राप्त करने संबंधित आवेदन प्राप्त किये गये। आन दी स्पाॅट संबंधित विभाग द्वारा आवेदनों का यथासंभव निष्पादन करने का प्रयास किया गया। साथ ही विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गयी और योजनाओं के प्रति जागरूक होकर लाभ लेने की अपील की गयी।
ग्रामीणों से संचालित योजनाओं के प्रति जागरुक होकर लाभ उठाने की अपील की गई। आप सभी शिविर में आकर अपनी शिकायतों और समस्याओं से संबंधित आवेदन दें, यथासंभव ऑन दी स्पाॅट निराकरण किया जाएगा। झारखंड सरकार द्वारा प्रारंभ की गई अबुआ आवास योजना की चर्चा करते हुए ग्रामीण से इस योजना से लाभ प्राप्त करने की अपील की गई। योजनाओं का लाभ पाने के लिए संबंधित आवश्यक कागजातों के साथ शिविर में आकर आवेदन जमा करें। सभी योग्य पात्रों को सरकार द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया जाएगा।
मेहा पंचायत में आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, प्रखंड बीस सुत्री उपाध्यक्ष, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य सहीत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। कार्यक्रम में 42 लाभुकों को सोना सोबरन धोती साड़ी योजना का लाभ, कृषि विभाग के द्वारा 4 लाभुकों को बीज वितरण, 4 किशोरियों को सावित्री बाई फूले किशोरी साम समृद्धि योजना का लाभ, एक आंगनबाड़ी बच्चे का अन्नाप्रशन, एक महिला की गोदभराई तथा JSLPS के 14 दीदीयो को ID वितरण किया गया।
आज के इस कार्यक्रम में विभागों के द्वारा 290 आवेदन प्राप्त किये गये, 66 लोगों को परिसम्पति का लाम दिया गया तथा 103 लोगों का स्वास्थ्य जाँच किया गया।