होम गार्ड्स की बहाली और जाति जनगणना की मांगों को कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने सदन में उठाया
रांची: विधानसभा शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने सदन में सभी जिले में होम गार्ड्स की बहाली करने और जाति जनगणना कराने की मांग किया।
विधायक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमने पिछले सत्र में ही झारखंड में जाति जनगणना कराने की मांग किया था। लेकिन सरकार एटीआर में उत्तर देती है की यह ग्रामीण विकास विभाग का नहीं है,यह किसी और विभाग का है। विधायक ने कहा कि हमें लगा कि सरकार टालमटोल कर रही है। सरकार पहले पुराने प्रश्नों का उत्तर दे,सरकार करना क्या चाहती है। सरकार ने उत्तर दिया की झारखंड में भी जाति जनगणना कराया जायेगा। इसके अलावा होम गार्ड की बहाली 24जिले में पिछले पांच वर्षों में नहीं हो पाई है। सरकार ने कहा 16जिले में इसकी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।शेष जिले में जल्द पूरी कर ली जाएगी। इसके बाद ही होम गार्ड्स की बहाली की जायेगी।