सरकार अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय की समस्याओं को नजरअंदाज करना बंद करे: आबिद अली
राँची: झारखंड प्रदेश मोमिन कॉन्फ्रेंस की राज्य कार्यकारणी की बैठक रविवार को मौलाना आज़ाद कॉन्फ्रेंस हॉल अंजुमन प्लाज़ा में हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष आबिद अली ने की। संचालन प्रदेश महासचिव मुफ़्ती अबदुल्लाह अज़हर क़ासमी ने की। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हाजी मंजूर अहमद अंसारी उपस्थित थे। अपने संबोधन में उन्होंने मोमिनों की स्थिति पर चिन्ता जाहिर करते हुए शिक्षा पर ज़ोर दिया। कहा कि हम शिक्षा के बल पर समाज के अग्रिम पंक्ति पर आ सकते हैं। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष आबिद अली ने कहा कि हमें महागठबंधन सरकार से काफी उम्मीदें थीं। लेकिन सरकार गठन के दो वर्ष हो जाने के बाद भी अब तक अल्पसंख्यकों से संबंधित मुद्दे लंबित है। उन्होंने कहा कि मदरसा शिक्षा बोर्ड,अल्पसंख्यक आयोग,बुनकर आयोग,उर्दू अकादमी,15 सुत्री कार्यक्रम, वक्फ बोर्ड ,सहित अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़े अन्य बोर्ड/निगम का गठन अब तक नहीं हो सका है। उर्दू शिक्षकों की बहाली भी लटकी हुई है। जबकि उक्त समस्याओं से मुख्यमंत्री से लेकर अन्य मंत्रियों को मोमिन कॉन्फ्रेंस अवगत करा चुका है। श्री आबिद ने कहा कि झारखंड अधिविध परिषद के द्वारा अल्पसंख्यक शैक्षिणिक संस्थाओं के साथ भेदभाव किया जा रहा है। अल्पसंख्यक संस्था में शासी निकाय का गठन झारखण्ड अधिविद परिषद के अधिकार क्षेत्र में नहीं होने के बावजूद अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्था में नियम विरुद्ध शासी निकाय का गठन किया जा रहा है। मोमिन कॉन्फ्रेंस के प्रदेश अध्यक्ष श्री अली ने कहा कि सदन में हमारी समस्याओं को आखिर गैर मुस्लिम मंत्री – विधायक क्यों नहीं उठाते। क्या वह हमारे प्रतिनिधि नहीं हैं, क्या सिर्फ मुस्लिम मंत्री और विधायक ही हमारे प्रतिनिधि हैं? झारखण्ड अलग राज्य गठन के 22 साल हो गए लेकिन किसी की सरकार ने अल्पसंख्यकों की चिंता नहीं की। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। सरकार अल्पसंख्यक मुस्लिम समाज की समस्याओं को नजरअंदाज करना बंद करे।
25 मई को राजभवन के सामने धरना
अगर सरकार द्वारा हमारी मांगों पर संज्ञान नहीं लिया जाता है तो 25 मई को राजभवन के सामने एक दिवसीय धरना दिया जाएगा और सरकार के खिलाफ आंदोलन का बिगुल फूंका जाएगा।
बैठक को इन्होंने किया संबंधित
मोमिन कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय सचिव सगीर अंसारी, प्रदेश महासचिव मुफ़्ती अबदुल्लाह अज़हर क़ासमी, प्रदेश उपाध्यक्ष यूनुस अंसारी, सबारत अंसारी, शकूर अंसारी, शमसुद्दीन अंसारी, महासचिव मुफ़्ती गुलाम यजदानी, जैनुल अंसारी,मो एजाज, डॉ अनवर अंसारी, सचिव नसर इमाम, सिद्दीक अंसारी, राँची जिला अध्यक्ष शमीम अख्तर आज़ाद, महिल अध्यक्ष तरन्नुम नाज़ ने भी संबोधित किया।
बैठक में ये थे उपस्थित
बैठक में मुख्यरूप से लोहरदगा जिला अध्यक्ष हाजी सिकंदर अंसारी, हज़ारीबाग जिला अध्यक्ष मो काजिम,गिरिडीह जिला अध्यक्ष मुफ़्ती सईद, यूथ प्रदेश अध्यक्ष नौशाद अंसारी, कार्यकारी अध्यक्ष शाहिद इकबाल, राष्ट्रीय महासचिव यूथ अयूब अली, तस्लीम अंसारी, तौफीक अंसारी, अबदुल्लाह हबीब, ज़फ़र इमाम अंसारी, शमीम अंसारी,कासीम अंसारी, ज़ाकिर अंसारी, अख्तर हुसैन, इमरान अंसारी सहित अन्य उपस्थित थे।
बैठक में तस्लीम अंसारी को राँची जिला सचिव, गुलशाद रजा को बुढ़मू प्रखंड अध्यक्ष और शाहजहां अंसारी को गुमला जिला कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया।