आपकी योजना- आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम 24 नवंबर से 26 दिसंबर तक
खूंटी: 24 नवंबर से 26 दिसंबर तक राज्य सरकार के निर्देशानुसार आपकी योजना- आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिले के सभी पंचायतों में शिविर लगाए जायेंगे। जिले के लोग अपने पंचायत पर लगे शिविर पर जाएं एवं झारखण्ड सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकेंगे
इन शिविरों में निम्नलिखित गतिविधियों का संपादन किया जाएगा।
शिविर में आवेदनों की प्राप्ति :-
मुख्य प्रक्षेत्र (फोकस एरिया)
» अबुआ आवास योजना
गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड
बिरसा सिंचाई कूप योजना
जाति, आय, जन्म, मृत्यु, दिव्यांगता प्रमाण पत्र
राजस्व से जुड़े मामले जैसे म्युटेशन, मापी, लगान रसीद तथा ऑनलाइन रिकार्ड्स में सुधार करने से संबंधित मामले
» आयुष्मान कार्ड
सामुदायिक और व्यक्तिगत वनपट्टा से संबंधित मामले के लिए सम्बन्धित वन अधिकार समिति द्वारा आवेदन
सामाजिक-आर्थिक बुनियादी जरूरतों से जुड़े परियोजनाओं के लिए आवेदन
- 15वें वित्त आयोग
- जनजातीय कल्याण
- मनरेगा
फोकस एरिया के अतिरिक्त योजनाओं से छूटे हुए व्यक्तियों से आवेदन
सर्वजन पेंशन योजना
सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना
किसान क्रेडिट कार्ड योजना
» आधार कार्ड
मुख्यमंत्री पशुधन योजना
श्रम विभाग अंतर्गत श्रमाधान पोर्टल पर प्रवासी श्रमिकों का पंजीकरण।
ऑन-द-स्पॉट परिसंपत्तियों / सरकारी लाभों का वितरण
प्रत्येक शिविर में “कल्याण मंच” के तहत होगा
परिसंपत्तियों / सरकारी लाभों का वितरण
स्कूली बच्चों के बीच लैमिनेटेड जाति प्रमाण पत्र
का वितरण
छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल क्रय हेतु
प्रतीकात्मक चेक का वितरण। तथा डीबीटी के तहत राशि का वितरण
स्वयं सहायता समूह / क्लस्टर सदस्यों के बीच आईडी कार्ड का वितरण
धोती/साड़ी/लूंगी का वितरण, एवं
कंबल का वितरण
ऑन-द-स्पॉट शिकायत निवारण:- >
राजस्व अभिलेखों में संशोधन/परिमार्जन
जाति, आय, जन्म, मृत्यु, दिव्यांगता प्रमाण-पत्र में
जरुरी संशोधन
आधार में संशोधन
राशन कार्ड में संशोधन
बिजली बिल से संबधित शिकायत
आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत
आपके पंचायत में लगने वाले शिविर में अवश्य पधारें और जनहित से जुड़ी कल्याणकारी योजनाओं का समुचित लाभ उठाएं। ये शिविर आपको सरकार की योजनाओं से जुड़ने का स्वर्णिम अवसर प्रदान करेगा।