जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने विभिन्न दुकानों का किया औचक निरीक्षण
खूंटी: खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने दीपावली पर्व को लेकर खूंटी के डीएवी रोड़ तथा छोटकी रोड़ में फुटपाथ पर पनीर बेचनेवाले करोबारियों के दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। साथ ही जांच के लिए पनीर के नमूने एकत्रित किये गये।
निरीक्षण के पनीर विक्रेताओं को साफ-सफाई रखने तथा पनीर को ढ़क कर रखने का निर्देश दिया गया। उन्हें चेताया गया कि मिलावटी एवं खराब पनीर की विक्री हरगिज नहीं करें।
सभी दुकानदारों को चेतावनी दी गयी कि औचक निरीक्षण के दौरान पनीर में मिलावट पाये जाने पर संबंधित दुकानदार के विरुद्ध एफएसएस एक्ट 2006 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

