नामांकन को लेकर लॉटरी से हुआ 25 प्रतिशत बीपीएल बच्चो का चयन
डीएवी पब्लिक स्कूल रजरप्पा में एल. के.जी में बीपीएल बच्चों के नामंकन को लेकर अभिभावकों के समकक्ष लॉटरी का आयोजन किया गया । इस आयोजन में मुख्य रूप से चितरपुर उत्तरी पार्षद गोपाल चौधरी व विद्यालय के प्राचार्य एचके झा मौजूद थे। इस दौरान जन समुदाय से ही तीन बच्चों को बुलाकर बक्से में रखी पर्चियों को निकलवाया गया। जिनका जिनका नाम लाटरी के माध्यम से सामने आया उनका नाम चयनित हुआ। इस दौरान कुल 25 बच्चो का चयन हुआ है। वे सभी अपना नामांकन अब विद्यालय में कर सकते हैं। मौके पर पार्षद ने कहा कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत बीपीएल कोटे से 25 प्रतिशत बच्चों का नामांकन विद्यालय में किया जाना है। चूंकि आवेदक अधिक हो जाने के कारण लॉटरी के माध्यम से 25 प्रतिशत बीपीएल बच्चों का चयन किया गया है। वहीं विद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि यह कार्यक्रम पूरे पारदर्शिता के साथ बड़े ही अच्छे तरीके से पूर्ण हुआ। मौके पर तमाम शिक्षक शिक्षिकाएं के अलावे कई अभिभावक मौजूद थे।