दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल को लेकर संयुक्त मोर्चा ने की पीट मीटिंग

संवाददाता
गिद्दी: कोयला उद्योग में दो दिवसीय हड़ताल को लेकर संयुक्त मोर्चा द्वारा गिद्दी सी उत्खनन विभाग एवं कर्मशाला में पीट मीटिंग की गयी.जिसकी अध्यक्षता जन्मजय सिंह ने की. मजदूरों को संबोधित करते हुए तमाम वक्ताओं ने केंद्र सरकार की मजदूर,किसान विरोधी एवं नौजवान विरोधी बताते हुए जमकर खिचाई की.और कहा कि उक्त केंद्र की सरकार तमाम कोयला उद्योग का निजीकरण एवं श्रम कानून को ख़त्म करना चाह रही है. इसकी मंसूबों को ध्वस्त करने के लिए जोरदार आंदोलन जरूरी है.इसके लिए वक्ताओं ने मजदूरों को आगामी 28-29मार्च की दो दिवसीय हड़ताल के लिए पूरी तन्मयता के साथ सफल बनाने का आह्वान किया. पीट मीटिंग में बैजनाथ मिस्त्री,कन्हैया सिंह, जन्मजय सिंह, देवनाथ महली, संजीत सागर एवं मंगरु महतो ने मजदूरों को संबोधित किया. जबकि मौके पर सियाराम साह, कृष्णा सिंह, जवाहर यादव, गौतम बनर्जी, सतीश कुमार, संतोष कुमार,उमेश, लायक अली, लच्छी राम,विजय कुमार, रमेश राजभर, आश बहादुर खत्री सहित सैंकड़ो मजदूर उपस्थित थें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *