फुटबॉल टूर्नामेंट सह जतरा में पहुंचे विधायक राजेश कच्छप,खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला
रांची/नामकुम :नामकुम प्रखण्ड अन्तर्गत ग्राम मालटी में दशाई जतरा के उपलक्ष्य में छह दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट सह जतरा में मुख्य अतिथि खिजरी विधायक राजेश कच्छप उपस्थित होकर खिलाड़ियों एवं दर्शकों का हौसला अफजाई किया। मौके पर विधायक राजेश कच्छप ने खिलाड़ियों एवं दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि झारखण्ड खेल के नाम से प्रसिद्ध है। जैसे फुटबॉल, क्रिकेट, हाकी जैसे खेलों में झारखण्ड के खिलाड़ी अन्तर्राष्ट्रीय में अपना नाम रोशन कर रहे हैं। जतरा एक हमारी झारखंड की पारम्परिक रिति रिवाज से मनाते हैं। अपनी कला एवं संस्कृति को बचाए रखने के लिए हम जतरा एवं मेला का आयोजन करते हैं। जब जतरा एवं मेला को बचायेंगे तभी हम झारखण्ड को बचा सकते हैं। जतरा एवं मेला को सभी ग्रामीण को मिलकर लगाते हैं जिससे ग्रामीणों की एकता की परिचय देता है। सभी प्रतियोगियों को एवं विजेता एवं उप-विजेता को बधाई दी।
मौके पर विधायक राजेश कच्छप ने मालटी सरना स्थल की घेराबंदी कार्य का शिलान्यास नारियल फोड़कर विधिवत किया।
फुटबॉल टूर्नामेंट में कुल टीम प्रतियोगिता में सोलह टीम भाग लिया। जिसमें प्रथम पुरस्कार ऐलो स्टार क्लब कुटियातु को 1,51,000/- (एक लाख एकावन हजार), द्वितीय पुरस्कार बेलांगी को 1,01,000/- (एक लाख एक हजार), तृतीय एवं चतुर्थ पुरस्कार नाईट बुलेट क्लब कवाली एवं अमीत ब्रदर्स क्लब मालटी को 16,000/-(सोलह हजार) दिया गया। मौके पर प्रखण्ड प्रमुख आशा कच्छप, कुटियातु पंचायत मुखिया निशा उरांव, पंचायत समिति सदस्य रोजलीन तिर्की, पड़ाह राजा प्रदीप तिर्की, रांची जिला ग्रामीण कांग्रेस उपाध्यक्ष माधो कच्छप, समाजसेवी प्रकाश लकड़ा, मरियम लकड़ा, दशाई जतरा समिति के अध्यक्ष राजदीप लकड़ा, बुलू लिण्डा, बिनोद लकड़ा, रोबोट लकड़ा, दिलीप कच्छप, बिरसा पहान, अजय लकड़ा, रघु कच्छप, दिनेश चन्द्र प्रमाणिक उपस्थित थे।