लंबित आवेदनों का निपटारा शीघ्रता से करें: डीडीसी
खूंटी: डीआरडीए सभागार में सोमवार को उप विकास आयुक्त नीतीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक हुई।
इस दौरान उप विकास आयुक्त ने जिला अंतर्गत पी०एम०ई०जी०पी०, एसएचजी समूहों को ऋण प्रदान करना, पीएम किसान लाभुकों को केसीसी से आच्छादित करना, पीएमईजीपी की उपलब्धि, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, आरसेटी के कार्य, सिडी रेशियों एवं अन्य विभिन्न कार्यों के अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई।
सभी बैंकों के विभिन्न आयामों/योजनाओं पर क्रमवार विस्तार से समीक्षा की और जरूरी दिशा – निर्देश दिया। बैंकों को लंबित आवेदन को गुणवत्ता के आधार पर निष्पादन करने का कहा। विभिन्न योजनाओं के तहत जिन ऋणों को स्वीकृत किया गया है उनके लाभुकों को ऋण की राशि उपलब्ध कराने को कहा।
बैठक में जिला के विकास से संबंधित सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न योजनाओं नाबार्ड पीएलपी, किसान क्रेडिट कार्ड, जमा साख, महिला स्वयं सहायता समूह की क्रेडिट लिंकेज, पीएमईजीपी की उपलब्धि, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना ,आर सेटी के कार्य, जैसी विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक समीक्षा की गई।
इन योजनाओं से सम्बंधित लंबित आवेदन शीघ्र का निष्पादन का निर्देश दिया एवं आगामी बैठक से पूर्व सभी लंबित आवेदन निष्पादन कर लिया जाय, बैठक में PMEGP/ PMFME आवेदन संग्रह बढ़ाने का भी निर्देश दिया गया तथा सभी बैंकों से जिला में सभी सरकारी योजनाओं को लेकर अधिक से अधिक ग्रामीणों को ऋण स्वीकृत करने का निर्देश दिया।
बैठक में जिले के बैंकों के जमा साख की समीक्षा की गई। साथ ही एलडीएम को निर्देशित किया गया कि क्रेडिट लिंकेज को बढ़ाने का निर्देश दिया गया।
इस बैठक में अध्यक्ष उप विकास आयुक्त, खूंटी, अग्रणी जिला प्रबंधक खूंटी जिला कृषि पदाधिकारी, खूंटी, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, खूंटी, डीपीएम्, JSLPS, सभी बैंक के जिला समन्वयक एव सम्बंधित विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।