दुर्गा पूजा में डी जे बजाया तो जाएंगे जेल
पटना।राज्य सरकार ने दुर्गा पूजा में डी जे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। अगमकुवां के थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने आज अपने थाना पर आयोजित शांति समिति की बैठक में पूजा समितियों को सरकार के इस निर्णय की जानकारी दी।
अगमकुवा इलाके में कुल 22 स्थानों पर पूजा पंडालों में दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया है।इस थाने के 22 पुलिस पदाधिकारियों को प्रत्येक पूजा पंडाल से टैग किया गया है।थाने के सब इंस्पेक्टर राम सहोदर को इसका इंचार्ज बनाया गया है।
थानाध्यक्ष सुधीर कुमार के अनुसार प्रतिमा विसर्जन में धारदार हथियार ले कर चलने,आग्नेय शस्त्र का प्रदर्शन करने तथा पंडालों में राजनीतिक दलों से संबंधित प्रचार या झांकी पर भी पूरी तरह रोक रहेगा।पूजा समितियों को सरकार द्वारा जारी 41 बिंदु के निर्देशों का पालन आवश्यक कर दिया गया है। बाइकर्स पर प्रतिबंध के लिए स्पेसल टीम बनाकर रफ ड्राइविंग और बाईक पर स्टंट करने वालों के बाईक जप्त कर दुर्गा पूजा बाद फाइन लेकर छोड़ा जायेगा।
इस बैठक में वार्ड नम्बर 46 के पार्षद पति सनोज कुमार,भाजपा नेता जवाहर सिंह,नागरिक सुरक्षा कोर पटना के चीफ वार्डेन तथा नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण संस्थान के वरीय प्रशिक्षक श्याम नाथ सिंह ,समाजसेवी ज्ञानचंद यादव ,मिथिलेश कुमार सिंह, अरुण कुमार,संजीव कुमार सिंह,श्याम बिहारी यादव एवम रोटेरियन राज किशोर सिंह सहित दर्जनों लोगों ने भाग लिया।