प्रबंधन जेम्स पोर्टल टेंडर को किया स्थगित, वाहन मालिक व चालकों का आंदोलन समाप्त

निरसा:जेम्स पोर्टल टेंडर के विरोध में इसीएल मुगमा क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य द्वार पर शुक्रवार 6 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे वाहन मालिक व चालकों का आंदोलन शनिवार शाम करीब 8 बजे समाप्त हो गया। प्रवंधन द्वारा धरना स्थल पर आकर टेंडर स्थगित किये जाने की घोषणा के बाद आंदोलनकारी खुशी से झूम उठे। और पूर्व विधायक अरुप चटर्जी के पक्ष में जमकर नारेबाजी करने लगे। मौके ओर अवस्थित पूर्व विधायक अरुप चटर्जी ने कहा कि हमारी चट्टानी एकता को देखते हुए ईसीएल प्रबंधन ने तत्काल जेम्स पोर्टल के टेंडर को स्थगित कर दिया। साथ ही हाल के दिनों में नए टेंडर की अवधि 5 वर्षों तक एवं नए टेंडर में पुराने वाहन मालिकों को प्राथमिकता मिलनी जैसे कई मुद्दों को हम लोगों ने लड़कर प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि ईसीएल के स्थापना काल से स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार सृजन करने के लिए कंपनी प्रबंधन द्वारा छोटा वाहन परिचालन शुरू कर स्थानीय शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ने का काम किया। परंतु वर्तमान केंद्र सरकार एवं कोल इंडिया प्रबंधन के पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने की नीयत से जेम्स पोर्टल के माध्यम से ईसीएल मुगमा क्षेत्र में छोटे वाहनों का ई- टेंडर निकाल दिया गया था। बताते चले की बीसीकेयू के बैनर तले ईसीएल मुगमा क्षेत्र के 50 से अधिक छोटे वाहन मालिक एवं चालक अपने-अपने वाहनों का परिचालन बंद कर ईसीएल मुगमा क्षेत्रीय कार्यालय के बाहर अपने वाहनों के साथ अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू किया था। टेंडर स्थगित होने की घोषणा के साथ ही वाहन चालक व मालिकों ने ख़ुशी जा इजहार करते हुए मिठाई बांटी। मौके पर जीएम आनंद, एरिया ट्रांसपोट मैनेजर, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधन धनंजय गो़डाने, कार्मिक प्रबंधक रतिमोहन शर्मा व आंदोलनकारियों की ओर से पूर्व विधायक अरुप चटर्जी, आगम राम, रामजी यादव, वंशी सिंह, दीपक सिंह, अरूण सिंह, विश्वजीत पांडेय उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *