बलूचिस्तान में मस्जिद के पास एक आत्मघाती विस्फोट,34 की मौत,100 घायल हो गए
एजेंसी : बलूचिस्तान के मस्तुंग जिले में शुक्रवार को एक मस्जिद के पास एक आत्मघाती विस्फोट में एक पुलिस अधिकारी सहित कम से कम 34 लोगों की मौत हो गई जबकि 100 घायल हो गए. शहीद नवाब गौस बख्श रायसानी मेमोरियल अस्पताल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. सईद मीरवानी ने डॉन.कॉम को हताहतों की संख्या की पुष्टि की, जबकि सिटी स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) मोहम्मद जावेद लेहरी ने कहा कि मृतकों में एक पुलिस अधिकारी भी शामिल है.
मस्तुंग के सहायक आयुक्त (एसी) अत्ताहुल मुनीम ने कहा कि विस्फोट तब हुआ जब लोग अलफलाह रोड पर मदीना मस्जिद के पास ईद मिलादुन नबी (पीबीयूएच) जुलूस के लिए एकत्र हो रहे थे. उन्होंने पुष्टि की कि विस्फोट डीएसपी गिश्कोरी की कार के पास हुआ था, जिन्हें जुलूस के किनारे रहना था.