बेशर्मी की एक हद होती है,भाजपा सांसदों ने विशेष सत्र के दौरान उसे भी तोड़ दिया: सुप्रियो
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने केंद्र से लेकर राज्य के भाजपा नेताओं पर जमकर हमला बोला है। शनिवार को पार्टी के कैंप कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश और संविधान आज कठिन परिस्थितियों से गुजर रहा है। नए संसद भवन में विशेष सत्र के दौरान भाजपा के सांसदों ने जमकर ड्रामा किया है। पहले तो पांच दिनों के विशेष सत्र की जानकारी विपक्ष को नहीं दिया गया। सत्र का आयोजन पुराने संसद से नए संसद भवन में किया गया। सत्र के दौरान महिला आरक्षण बिल का समर्थन एक दुष्कर्म के आरोपी सांसद से कराया गया। भाजपा सांसदों का सदन के अंदर भाषण अजीब तरह का दिखा,कोई लोक लाज नहीं दिखा। भाजपा सांसदों को न तो स्पीकर का डर और न ही प्रतिपक्ष के नेता का डर दिखा।जो जितना गली गलौज कर सकता है, धर्म के नाम पर बोल सकता है उसका उतना ही प्रोन्नति तय है।
उन्होंने कहा कि यह तो अच्छा हुआ की यह सब नौटंकी पुराने संसद भवन में नहीं हुआ,नहीं तो महापुरुष की आत्माएं रोती।
सांसद सत्र में मणिपुर पर कुछ नहीं बोला गया,महिला आरक्षण का परिसीमन कब लागू होगा यह भी भाजपा के सांसद सदन में नहीं बोल पाए।बेशर्मी की एक हद होती है,भाजपा ने उसे भी तोड़ दिया।
वहीं बाबूलाल पर हमला बोलते हुए कहा कि एक वह संकल्प यात्रा कर रहे हैं और उनके चहेते गौ तस्करी कर रहे हैं। संकल्प यात्रा में संसाधन किसका लगा है यह बाबूलाल मरांडी को बताना होगा।
भाजपा के द्वारा देश में गणहत्याएं की तैयारी हो रही है। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से भाजपा सांसद सदन में कर रहे हैं ऐसा लगता है की शीतकालीन सत्र के दौरान सदन के अंदर मारपीट की नौबत न आ जाए।
श्री भट्टाचार्य ने प्रेस कान्फ्रेस करने से पूर्व स्व बिनोद बिहारी महतो को श्रद्धांजलि देते हुए की।

