प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के पर रक्त दान शिविर का आयोजन
गोपालगंज : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के पर भारतीय जनता पार्टी सेवा सप्ताह के रूप में मना रहा हैं। आज इसी के उपलक्ष्य में जिला भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। भाजयुमो के जिला अध्यक्ष अनुज सिंह के नेतृत्व में इस शिविर का आयोजन किया गया। सदर अस्पताल में भारी संख्या में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्त्ता उपस्थित रहें।इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन पूर्व मंत्री और विधान पार्षद जनक राम ने किया। रक्तदान शिविर के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष संदीप कुमार गिरि ने बताया की प्रदेश भाजपा नेतृत्व के आह्वान पर भाजपा और भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्त्ता सेवा सप्ताह मना रहें हैं और प्रधानमंत्री के आदर्शो और उनके कार्यों को जन जन तक पहुंचाने एवं बिभिन्न तरह के जनकल्याण के कार्य करेंगे। भारतीय जनता पार्टी के मिडिया प्रभारी रितेश सिंह ने बताया की रक्तदान शिविर में भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप कुमार गिरि,पूर्व मंत्री जनक राम जी की पत्नी के जे प्रियंका और युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अनुज सिंह सहित 40 कार्यकर्ताओं ने अपना रक्तदान किया।।इस अवसर पर जनक राम जी,संदीप कुमार गिरि जी,चरण दास जी,मनीष गुप्ता जी,राहुल राणा प्रताप,भरत सिंह,दीपक कुमार दीपू,दीपक कुमार,अभिषेक पाण्डेय,जनक किशोर बारी,मोहित पटेल सहित काफी कार्यकर्त्ता मौजूद थे।

