प्रखंड स्तरीय मास्टर ट्रेनरों के प्रशिक्षण का आयोजन
खूंटी: राजकीय कन्या मध्य विद्यालय सभागार में बुधवार को एक दिवसीय जिला स्तरीय नवभारत साक्षरता का कार्यक्रम के तहत प्रखंड स्तरीय मास्टर ट्रेनरों के प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
इस प्रशिक्षण में सभी प्रखंडों के जिला शिक्षा अधीक्षक, CRP , BRP, BEEO, ADPO एवं सदस्य (CInI Tata trust) व शिप्रा रानी (पिरामल फाउंडेशन) सहित अन्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ एवं प्रशिक्षण की शुरआत करते हुए कार्यक्रम के उद्देश्य पर चर्चा की गई। सेमिनार में नवभारत साक्षरता कार्यक्रम जो केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों की योजना है, इस योजना के तहत सभी के लिए शिक्षा का प्रावधान किया गया है पहले यह कार्यक्रम प्रौढ़ शिक्षा के नाम से जाना जाता था। NEP 2020 में इसका नाम बदलकर नवभारत साक्षरता अभियान साक्षरता कार्यक्रम किया गया। यह कार्यक्रम वर्तमान में 2022 से 2027 के लिए बनाया गया है और इस कार्यक्रम में 15 वर्ष एवं उससे अधिक उम्र वाले लोगों को शामिल किया गया है। इन्हीं लोगों को सर्वे के माध्यम से चिन्हित कर उनको शिक्षित करने की योजना है। इसके लिए इस कार्यक्रम में विद्यालय को शामिल किया गया है विद्यालय के सीआरपी के रूप में श्री बजरंग साहू प्रभारी प्रधानाध्यापक राजकीय मध्य विद्यालय राजकीय मध्यसा उत्क्रमित उच्च विद्यालय कुड़ापुति एवं प़ाग किशोर सिंह राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोनवा के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। सितंबर का पहला सप्ताह साक्षरता सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। कार्यक्रम में यह भी बताया गया की सभी सीआरसी प्रखंड और जिला में निबंध प्रतियोगिता के कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है।

