ईटकी प्रखंड के कुरगी पंचायत में मतदाताओं के घर पहुंचे उपायुक्त,निर्वाचन संबंधी कार्य का लिया जायजा
रांची: जिले में संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत चल रहे निर्वाचन कार्य का जायजा लेने उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ईटकी प्रखंड के कुर्गी पंचायत पहुंचे। यहां उन्होंने डोर टू डोर मतदाता सत्यापन कार्य, होम टू रोल, पन्ना वेरिफिकेशन, फॉर्म प्रोसेसिंग आदि निर्वाचन संबंधी कार्य का जायजा लिया। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, सुपरवाइजर, बीएलओ एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
कुरगी पंचायत पहुंचते ही उपायुक्त ने बीएलओ एवं सुपरवाइजर से किये जा रहे निर्वाचन संबंधी कार्यों के बारे में विस्तार से पूछा। घर-घर जाकर मतदाता सत्यापन, अहर्त्ता प्राप्त नागरिकों का मतदाता सूची में नाम जोड़ने और उनका पहचान पत्र निर्गत करने आदि के बारे में उपायुक्त ने जानकारी ली। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के अहर्त्ता प्राप्त नागरिकों से फॉर्म-6 एवं फॉर्म-8 भरवाकर मतदाता सूची को अद्यतन बनाएं। उपायुक्त ने कहा कि कोई मतदाता न छूटे इसका विशेष ध्यान रखें, हर मतदाता का वेरिफिकेशन कर लें कि उनका विवरण सही है या नहीं।
क्षेत्र भ्रमण के दौरान उपायुक्त ने घर-घर जाकर मतदाताओं से मुलाकात की तथा घर के सभी अहर्त्ताधारी सदस्यों का नाम मतदाता सूची में है या नहीं, इसकी जानकारी ली। इस दौरान उपायुक्त ने क्षेत्र के योग्य नागरिकों का नाम मतदाता सूची में जोड़ने का निदेश बीएलओ को दिया। बीएलओ द्वारा बताया गया कि ऐप के माध्यम से आवेदन किया जा रहा है। उपायुक्त ने ऑन द स्पॉट बीएलओ ऐप पर आवेदन स्थिति को देखा।
उपायुक्त ने ग्रामीणों ने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभ के बारे में भी जानकारी ली गयी। क्षेत्र की महिला ने बताया कि उकसे परिवार को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। बोरिंग से घर और खेत में पानी की आवश्यकता पूरी हो रही है, साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना का भी लाभ मिला है।