बिजली उपभोक्ताओं को भेजे जा रहे हैं फेक मैसेज, वितरण निगम ने उपभोक्ताओं को किया अलर्ट
रांचीः: बिजली बिल और कनेक्शन कटने को लेकर एक बार फिर से उपभोक्ताओं को फर्जी एसएमएस मिलने लगा है. इस तरह के फर्जी एसएमएस उपभोक्ताओं को नंबर से भेजा जा रहा है. जहां रात बारह बजे से बिजली कटने की बात कही जा रही है. बिजली कटने का कारण अधिक बिजली बिल बकाया होना बताया जा रहा है. हालांकि जेबीवीएनएल ने इस तरह के मैसेज भेजे जाने या इस तरह की किसी भी बात से इंकार किया है. निगम के जीएम आइटी संजय सिंह ने बताया कि निगम की ओर से इस तरह मैसेज नहीं भेजा जा रहा है. निगम की ओर से भेजे जाने वाले मैसेज में जेबीवीएनएल आईडी से मैसेज किया जाता है. जिसमें किसी भी नंबर से संपर्क करने की जानकारी नहीं दी जाती है. निगम ने इस तरह के एसएमएस को फैक बताया. साथ ही उपभोक्ताओं को सर्तक रहने की अपील की है.जीएम आईटी संजय सिंह ने बताया कि निगम की ओर से आने वाले मैसेज में उपभोक्ताओं के कंज्यूमर नंबर और बकाया बिजली बिल उल्लेखित रहता है. जिससे नजदीकी एटीपी या ऑनलाइन मोड से पेमेंट करने की जानकारी दी जाती है. सोशल मीडिया या जो मैसेज उपभोक्ताओं को किसी निजी नंबर से मिल रहा, वो निगम की ओर से जारी नहीं किया जा रहा है. उपभोक्ताओं को ध्यान रखना है कि इस तरह के मैसेज से भूल से भी इन नंबरों पर संपर्क न करें. निगम कभी भी मोबाइल नंबर पर संपर्क करने की जानकारी नहीं देता है.