बजट सत्रः चंपई और भानू आमने-सामने
रांचीः झारखंड विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के दौरान गुरुवार को मंत्री चंपई सोरेन और बीजेपी विधायक भानू प्रताप शाही आमने-सामने हो गए। भानू ने पूछा कि कल्याण विभाग अंतर्गत सरना, मसना, धुमकुड़िया भवन, तालाब एवं अनुसूचित जनजाति क्षेत्रों में पीसीसी पथ निर्माण की में स्थानीय जनप्रतिनिधि की अनुशंसा किए बिना ही परियोजनाओं के प्रशासनिक स्वीकृति दी जा रही है. इस पर कल्याण मंत्री चंपई सोरेन ने कहा है कि इनके निर्माण के लिए जिलों से अधियाचना प्राप्त होती है तथा सांसद – विधायकों से अनुसंशा प्राप्त होती है. इसी अनुशंसा एवं जिलों से मिले अधियाचना पर उपलब्ध संसाधनों को ध्यान में रखते हुए विभाग द्वारा स्वीकृति प्रदान की जाती है. विभागीय स्वीकृति के बाद एक करोड़ से ऊपर के प्राक्कलन पर विभाग द्वारा तथा एक करोड़ के अंतर्गत प्राक्कलन पर जिला उपायुक्त द्वारा प्रशासनिक स्वीकृति दी जाती है. मंत्री के जवाब का भाजपा विधायक रणधीर सिंह, सीपी सिंह सहित सत्ता पक्ष के भी कई विधायकों ने विरोध किया. कहा कि इन योजनाओं में विधायकों की अनुशंसा नहीं ली जा रही है.