बिहार के 136 प्रखंडों में 100 बेड का छात्रावास बनाया जाएगा
पटना: बिहार के 136 प्रखंडों में 100 बेड का छात्रावास बनाया जाएगा. यह फैसला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में लिया गया. इसमें 9 एजेंडों पर अपनी मुहर लगाई. इसके अनुसार राज्य के 136 प्रखंडों में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए 100 बेड के छात्रावास के निर्माण का फैसला लिया है. छात्रावास वहां बनेगा, जहां अनुसूचित जाति और जनजाति की आबादी 30 हजार से अधिक होगी.
कैबिनेट ने मैट्रिक के बाद की छात्रवृत्ति में प्रमाण पत्रों के नियमों में ढील देने का फैसला किया है. वर्ष, 2021-22 की छात्रवृत्ति के लिए छात्रों ने जो आय प्रमाण पत्र सौंपा था उसी के आधार पर इन छात्रों को 2019-20 और 2020-2021 की छात्रवृत्ति देने का फैसला लिया गया है. गेट परीक्षा उत्तीर्ण और भवन निर्माण विभाग में कॉन्ट्रेक्ट पर काम कर रहे 21 अभियंताओं को 1 साल की अवधि का विस्तार देने का फैसला किया है. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव पर मंत्रिमंडल ने ईसीजी, एक्स-रे टेक्नीशियन की नई नियुक्ति और सेवा शर्त नियमावली को भी अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है.