एनएच 727 बगहा चौतरवा मुख्य मार्ग पर मध्यान्ह भोजन फेंक स्कूली बच्चों का प्रदर्शन

अवधेश कुमार शर्मा
बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला के बगहा अनुमंडल अंतर्गत चौतरवा के
स्कूली बच्चों ने मध्यान्ह भोजन में कीड़ा मिलने से स्कूली बच्चों ने हंगामा करते हुए, विद्यालय प्रबंधन के विरुद्ध प्रदर्शन किया। बगहा अनुमंडल के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुमरिया में मंगलवार को ज्यों ही स्कूली बच्चों की थाली में मध्यान्ह भोजन का चावल परोसा गया। चावल में मरा हुआ कीड़ा देख बच्चों ने हंगामा खड़ा कर दिया। शोरगुल सुनकर स्कूल के प्रधानाध्यापक विजय कुमार ने इस घटना की सूचना बगहा एक के शिक्षा विभाग के बीईओ को दिया । सूचना पर एमडीएम प्रभारी इब्रारुल अंसारी स्कूल पहुंचे। उस समय स्कूली बच्चों ने एनएच 727 मुख्य सड़क पर सभी मध्यान्ह भोजन को फेंक कर प्रदर्शन किया। किसी तरह बीईओ तथा स्कूली शिक्षकों के मान-मनौअल पर बच्चों को शांत कराया। इस दौरान अतिरिक्त बीएओ धीरेंद्र शर्मा ने एमडीएम प्रभारी इब्रारुल हक को बेहतर भोजन स्कूली बच्चों को खिलाने के दिशा निर्देश दिया। इस संदर्भ में एमडीएम प्रभारी इब्रारुल हक ने कर्मियों को इससे बचने का निर्देश दिया। प्राप्त खबरों के अनुसार स्कूली छात्रों ने एमडीएम का भोजन करने से इंकार किया है। बतादें कि स्कूलों में जब से मध्यान्ह भोजन संवेदकों को दिया गया है। तब से कई अन्य स्कूलों में लगातार भोजन में कीड़ों के मिलने की घटना आम हो गई है। इसको लेकर सरकारी
पदाधिकारियों के नाक के नीचे यह घटना होना कोई खतरनाक संकेत दे रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *